Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा: खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा को शिक्षकों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

 

दुर्गा सिंह पटेल 

गौराचौकी  गोंडा :शिक्षा क्षेत्र  बभनजोत में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा को शिक्षकों ने भरे मन से विदाई दी। अर्जुन प्रसाद बर्मा का स्थानांतरण संत कबीर नगर जनपद में हो गया है। शनिवार को रामकरन चौधरी इंटर कॉलेज केशव नगर ग्रांट के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा का भव्य विदाई  समारोह का आयोजन किया गया। तथा दो शिक्षकों पिंगला प्रसाद त्रिपाठी, रामराज के सेवानिवृत्त होने पर भी इनका भी सम्मान किया गया।


समारोह में मुख्य रूप से सभी शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा के कार्यकाल की खूब प्रशंसा की। विदाई समारोह में कई शिक्षक भाव विभोर हो गए एवं सभी ने एक सुर में खंड शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शुरू हुआ। इसके उपरांत अधिकांश शिक्षकों ने श्री वर्मा के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का व्याख्यान करते हुए नम आंखों से विदाई दी। ए आर पी राम विलास वर्मा ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद  वर्मा विशाल प्रतिभा व कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। बहुत ही कुशल योग्य एवं कर्तव्यनिष्ठ के धनी थे। अर्जुन प्रसाद वर्मा ने अपने कार्यकाल में कभी भी किसी शिक्षकों को परेशान नहीं किया। समय से सभी शिक्षकों का वेतन निर्गत हुआ। हर शिक्षक यही जानता था कि सर मुझे सबसे अधिक स्नेह करते हैं। बल्कि सच्चाई यह है कि वह सभी शिक्षकों के साथ एक जैसा प्रेम स्नेह व सौहार्द की भावना से ओतप्रोत व्यवहार रखते थे। उनकी  की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।शिक्षकों ने उनको फूल माला पहनाकर  विदाई दिया।ए आर पी जावेद कमर ने कहा कि आपका जो साढ़े तीन वर्ष का कार्यकाल रहा है  वो बभनजोत के शिक्षकों के लिए हमेशा याद रहेगा स्थानांतरण की प्रक्रिया जिसके तहत आपका जा रहे हैं।ए आर पी हक़ीक़उल्लाह और सनवन्त कुमार खालिद रज वेग ने भी अपनी बात रखी।  शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा को विभिन्न उपहार देकर विदा किया। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि विकासखंड बभनजोत के शिक्षकों ने जैसा प्यार दिया है हम अपने जीवन में कभी भूल नहीं सकते। इस मौके पर केके यादव, एस एम एम हक़, विमलेश बहादुर सिंह, आज्ञाराम त्रिपाठी, घनश्याम पांडेय,सतीश चन्द्र,खालिद रजा बेग, काजी मंजूर अहमद, उमेश चन्द्र लाल, इन्द्र देव यादव,ओम प्रकाश, धीरेन्द्र नाथ यादव, राहुल कुमार, राम धीरज, अबू सुफियान, सिराजुलहसन, सुन्दर लाल, चन्द्र भान मौर्य, हिमांशु जायसवाल सहित अनेकों शिक्षक गण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे