Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मणिरामदास छावनी वार्ड पार्षद आलोक सिंह के नेतृत्व में मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया स्थलीय निरीक्षण

 वासुदेव यादव 

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या द्वारा सफाई निर्माण जन सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण का क्रम अनवरत जारी है।

   आज ऋषिकेश उपाध्याय महापौर नगर निगम अयोध्या राम घाट चौराहे से आलोक सिंह  पार्षद प्रतिनिधि मणिराम दास छावनी वार्ड सच्चिदानंद सिंह अपर नगर आयुक्त हरीश चंद्र सिंह सहायक नगर आयुक्त रामकिशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या मोदनारायण झा अधिशासी अभियंता निर्माण चंद्रपाल मौर्य अवर अभियंता निर्माण गिरिजेश तिवारी अवर अभियंता जलकल कमल कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक अयोध्या जोन राकेश वर्मा सफाई निरीक्षक प्रवर्तन दल के ग्रुप लीडर डीके सिंह के साथ लवकुश नगर कॉलोनी कारसेवक पुरम दीनबंधु चौराहा से सोना देवी मार्ग होते हुए राम कथा पार्क कच्चा घाट सरयू नदी तक शौचालय स्वच्छता नाली सड़क नाला आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया लवकुश नगर कॉलोनी में आरसीसी रोड और नाली निर्माण हेतु  विभाग को निर्देशित किया गया परिक्रमा मार्ग कारसेवक पुरम में शौचालय स्थिति ठीक नहीं थी जिसके लिए सी पी मौर्या अवर अभियंता को निर्देशित किया गया परिक्रमा मार्ग पर दीनबंधु हॉस्पिटल के नजदीक एक जर्जर अवस्था में शौचालय देखने को मिला जिसका पुनर्निर्माण कर जनता के उपयोग लायक बनाने का निर्देश दिया गया दीनबंधु चौराहे से सोना देवी मार्ग पर नाली मैं पटिया और नाला की सफाई बदतर स्थिति में मिली माननीय महापौर जी ने सहायक नगर आयुक्त सफाई निरीक्षक को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया बाईपास मार्ग से अयोध्या नया घाट कच्चा घाट तक कोरिया पार्क के बगल तक सफाई नहीं मिली इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक को चेतावनी दी गई और भविष्य में पुनरावृति ना हो इसकी  हिदायत दी गई कच्चा घाट मैं सरयू पुल के पूर्वी छोर तक गंदगी मिली इसके लिए तत्काल महापौर जी ने सफाई कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश देकर तत्काल काम शुरू कराया और कहां गया की स्वच्छता में किसी भी कीमत में लापरवाही बरतने वाले प्रशासनिक दंड के लिए तैयार रहें आकस्मिक निरीक्षण का यह प्रथम चरण चल रहा है इसलिए विशेष परिस्थिति में ही कार्यवाही की जा रही है द्वितीय चरण में यदि सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिली तो कठोर प्रशासनिक दंड देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा माझा बरहेटा से महंत श्री एम बी दास जी के आश्रम होते हुए सड़क को डीपीआर बनाकर के शासन भेजने का निर्देश दिया गया स्वच्छता और जलकल विभाग से संबंधित जन समस्याएं सबसे ज्यादा थी दोनों विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि जन सेवाओं में स्वच्छता में लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी मणिराम दास छावनी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि श्री आलोक सिंह ने कहां की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह हैं इसीलिए स्वच्छता और अन्य कार्यों में लगे कर्मचारी तन्मयता से काम नहीं कर रहे हैं माननीय महापौर जी द्वारा जो यह स्थलीय जांच का अभियान चलाया जा रहा है इससे निश्चित रूप से अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति सजग होंगे और अयोध्या की सम्मानित नागरिकों में भी सहयोग की भावना उत्पन्न होगी श्री ऋषिकेश उपाध्याय महापौर नगर निगम अयोध्या ने अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से आत्मीय गुजारिश करते हुए कहा कि आप सबका सहयोग अपेक्षित है हम आप की सुविधाओं चाहे वह स्वक्षता की हो गलियों नालियों सड़क का निर्माण हो निरंतर प्रयास जारी है और हम सुविधाएं देने में पीछे नहीं रहेंगे आप सभी अपने स्तर का जो सहयोग है जिससे अयोध्या सुंदर स्वच्छ बन सके उसमें आपका महत्वपूर्ण योगदान बेहद जरूरी है श्री आलोक मिश्रा पार्षद लक्ष्मण घाट ने अपने क्षेत्र की सड़कों पानी की समस्या स्वच्छता की समस्या से माननीय महापौर जी को अवगत कराया महापौर जी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के और योजना बनाने के निर्देश दिए श्री सच्चिदानंद सिंह अपर नगर आयुक्त ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि हम सब का सौभाग्य है प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में सरकारी सेवा में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसलिए हम अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित भाव से उत्साहित होकर काम करें जिससे अयोध्या के नागरिकों में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आदर और सम्मान का भाव पैदा हो सके हम सभी ने मिलकर अपने अपने कर्तव्यों का दायित्व निभाया तो जन समस्याओं को हल करने में कामयाब होंगे इस आकस्मिक निरीक्षण कि आख्या को बनाने की जिम्मेदारी श्री गोविंद सुंदरम निजी सचिव महापौर नगर निगम अयोध्या को दी गई है की प्रत्येक दिवस की निरीक्षण आख्या समय से तैयार करके नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह जी को प्रेषित की जाए जिससे तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके नगर आयुक्त महोदय प्रत्येक दिवस के आकस्मिक निरीक्षण की पल-पल की खबर लेते रहते हैं जिस दिन प्रशासनिक कारणों से उनकी उपस्थिति नहीं हो पाती है प्रातः 8:00 बजे से ही जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या को निरीक्षण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए दूरभाष पर निर्देशित करते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे