Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। भाजयुमो के नवनियुक्त  जिलाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर जिले के रायबरेली व प्रतापगढ़ की सीमा अंगई से ही स्वागत का दौर शुरू हुआ तो लालगंज अझारा, सगरा सुंदरपुर, लीलापुर,रानीगंज अझारा, मोहनगंज, सुखपाल नगर, प्रतापगढ़ सिटी, सगरा, मीरा भवन, अंबेडकर चौराहा, भगवा चुंगी के साथ भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह भव्य स्वागत किया । भाजयुमो जिलाध्यक्ष  के प्रथम नगर आगमन से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला फूल से लाद दिया। इसके उपरांत तुलसी सदन में आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ ही वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तुलसी सदन में स्वागत के दौरान आशुतोष सिंह, शशांक श्रीवास्तव, ऋषि उपाध्याय, हिमांशु सिंह, सिद्धार्थ आदि ने माला एवं स्मृति चिन्ह देकर नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा इसलिए मुझे विश्वास है अंशुमान सिंह एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में संगठन को ताकत देने का काम करेंगे। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कहा कि संगठन ने यह दायित्व कार्यकर्ता के रूप में दिया है इस पर मैं अपनी पूरी युवा टीम के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम रानीगंज विधायक अभय कुमार ओझा धीरज, बृजेश शर्मा पूर्व मंत्री, गणेश नारायण मिश्र, स्वामीनाथ शुक्ला, केके सिंह, जवाहर लाल श्रीवास्तव, जिला महामंत्री राजेश सिंह,रामजी मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, वरुण प्रताप सिंह, बृजेश पांडेय, अभय प्रताप सिंह पप्पन, रवि गुप्ता, चंद्र प्रकाश पाल, अतेंद्र सिंह, संजय सिंह, भानु प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे