Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

झांसी:सरकार की अन्न महोत्सव योजनान्तर्गत प्रधान मंत्री लाइव प्रसारण के द्वारा सभी लाभार्थियों से रूबरू होकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

गिरवर सिंह 

झांसी:केंद्र सरकार की गरीब कल्याण  अन्न  महोत्सव  योजना अन्तर्गत आज सभी राशन की दुकानें फूल मालाओं से  खूब सजाई गई तथा ग्रामीणों को बैठने ओर पानी पीने की सुविधा रही राशन कि दुकानों पर सरकार के जनप्रति निधि और स्थानीय सरकारी कर्मचारियों की देख रेख में । पात्र उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन  गेहूं चावल को सरकार के थैला में रखकर  वितरण किया गया ।

  आज गुरुवार की  दोपहर देश के प्रधान मंत्री के द्वारा राशन उपभोक्ताओं के साथ लाईव प्रसारण में साशन द्वारा चलाई गई योजनाओं की संपूर्ण जानकारी के साथ लोगो  से सीधा संवाद किया गया । राशन विक्रेताओं को स्थानीय प्रशासन ने पहले ही इस कार्यक्रम के संबंध में  बैठक कर अबगत करा दिया था। राशन की दुकानों पर 

 लोगो के  बैठने के लिए कुर्सी व पानी की उचित व्यवस्था की गई । सभी राशन लेने वाले राशन  की दुकान पर पहुंचे वहा की व्यवस्था देखकर बेहद खुश नजर आए ।मोहल्ला पुरानी मऊ शिवगंज में मनोज मिश्रा राशन विक्रेता की दुकान पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक गिरी व चौकी इंचार्ज शिवगंज नोडल बाबू  लाल आर्य ,कमलेश ,मूर्ति रामदेवी,सरोज ,उर्मिला,पार्वती देवी सहित सैकड़ों लोग  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे