Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सदस्य जिला पंचायत ने चिर्रा कोटेदार के विरुद्ध खोला मोर्चा

वासुदेव यादव  

अयोध्या।सोहावल क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत विनीता रावत ने चिर्रा मोहम्मदपुर के सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार सलीम खान व दुर्गा प्रसाद के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।उपजिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल यादव को पत्र देकर दोनों दुकानदारों की दुकान निलम्बित करने की मांग की है।


विगत तहसील समाधान दिवस में चिर्रा मोहम्मदपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने  दोनों कोटेदार पर दबंगई भ्रष्टाचार व अनियमितता का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था।ग्रामीणों का आरोप था कि उपभोक्ताओं का भरपूर शोषण करना, यूनिट के मुताबिक गल्ला ना देना, गल्ले का ज्यादा पैसा लेना, अंगूठा लगवा कर गल्ला ना देना, वजन कम देना, सप्लाई ऑफिस में बैठकर विरोध करने वाले गरीबों का नाम पात्रता सूची से कटवा देना कोटेदारों की दिनचर्या में सुमार है। इतना ही नहीं इन दोनों कोटेदारों से ग्रामीण इतना त्रस्त है कि रईस खान नामक एक ग्रामीण ने वीडियो वायरल कर इनके ऊपर कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह करने की धमकी तक प्रशासन को दे डाली। जिसको देखते हुए सदस्य जिला पंचायत विनीता रावत ने अपने पति/ प्रतिनिधि अजय रावत को भेजकर उप जिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है और दोनों दुकानदारों को तत्काल निलंबित कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी सोहावल स्वप्निल कुमार यादव ने बताया मामला गंभीर है दोनों कोटेदारों की जांच की जा रही है दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे