नदी में एक अधेड़ व्यक्ति के डूब जाने से मौत | CRIME JUNCTION नदी में एक अधेड़ व्यक्ति के डूब जाने से मौत
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नदी में एक अधेड़ व्यक्ति के डूब जाने से मौत

गिरवर सिंह 

 झांसी: तहसील मऊ रानीपुर में आज बुधवार को शाम के समय सुख नई के  पुल के पास चद्दर के नीचे घाट पर प्रेमनारायण सेन पुत्र श्याम सुंदर सेन उम्र 50 वर्षीय व्यक्ति   निवासी चौमुखी माता मंदिर मऊ रानीपुर  के डूब जाने से नगर में हल चल मच गई राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को नदी से बाहर निकलवाया स्वास्थ केंद्र लेे जाने पर चिकत्सकों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।


बरसात के समय प्रतिवर्ष सुख नई नदी में किसी न किसी की जान जाती हे क्योंकि जब भी बरसात होती प्रशाशन के द्वारा कभी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता यह नदी नगर के बीचों बीच है सभी लोगो का नदी के किनारे बनी सड़क से आना जाना रहता हैं। पहले नगरपालिका और प्रशाशन नदी के पुल पर दोनों तरफ जंजीरे या पाईप लगा दिए जाते थे लेकिन अब इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। इसी बजह से नदी में प्रति बर्ष किसी न किसी की जान जाती है।  सूत्रों कि माने तो नदी किनारे शराब बिकती लोग नशा करके यह भूल जाते की रास्ता पर चल रहे या नदी के पानी में जा रहे फिलहाल एक व्यक्ति की नदी में डूब जाने से मौत हो गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे