Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA:जनता त्रस्त अधिकारी मस्त


उमेश तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र मे ग्राम लालपुर के मजरा झलिहा में तैनात सफाई कर्मी प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को पूरी तरह से बट्टा लगाने में जुटे हुए हैं । सफाई कर्मी के गायब होने के कारण गांव तथा सड़कों के किनारे तथा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । आश्चर्य की बात तो यह है कि शिकायत मिलने के बावजूद भी अधिकारी कार्रवाई करने के बजाए हीला हवाली कर रहे हैं ।


जानकारी के अनुसार जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ-सफाई को लेकर निरंतर स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं , वही वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन इस अभियान पर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहा है। मामला है इटियाथोक विकासखंड के लालपुर ग्राम सभा का जहां सफाई कर्मी नदारद रहता है । जिस वजह से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । ग्राम सभा लालपुर के मजरा झलिहा मे पिछले कई महीनों से सफाई कर्मी के ना आने से पूरे गांव में गंदगी का अंबार लग चुका है । ग्राम वासी जगदम्बा तिवारी, रमेश तिवारी, नीरज तिवारी व ध्रुप तिवारी सहित तमाम ग्रामीणों ने हमें बताया की उनके गांव की नालियां सफाई ना होने के कारण बजबजा रही हैं और गांव में चारों तरफ कूड़े का अंबार लग चुका है । ग्रामवासियों द्वारा जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो वह इधर-उधर बहाना बनाकर पल्ला झाड़ झाड़ लेते हैं । ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से सफाई कर्मी के गांव में आने के लिए गुहार लगाई है तथा साफ सफाई कराने की अपील की है । इस संबंध में जब जनपद के डीपीआरओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में एडीओ पंचायत से बात करें और फोन काट दिया । अब देखने की बात यह है कि क्या सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का यह अधिकारी ही पालन नहीं होने दे रहे हैं ? क्या अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि अगर किसी गांव में सफाई कर्मी के ना आने की शिकायत की जाए तो उस तत्काल कार्रवाई हो ? खैर जो भी हो गांव में गंदगी के कारण लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और अधिकारी अपनी कुर्सी की रौब में मस्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे