Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar पैकोलिया पुलिस व एसओजी द्वारा मार-पीट में वांछित चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार



बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप सिंह मय पुलिस टीम, प्रभारी एसओजी टीम निरीक्षक मृत्युंजय पाठक व प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक विकास यादव की संयुक्त कार्यवाही द्वारा ग्राम रेवटा थाना पैकोलिया अंतर्गत कोटेदार के लड़के से अनाज बाटने के दौरान मार-पीट करने के सम्बन्ध में थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 107/2021 धारा 147, 149, 323, 504, 506, 336, 427, 452, 392 IPC व 3(1)(द)/ 3(1)(ध)/ 3(2)(VA) SC/ST Act से सम्बंधित वांछित चार अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

इन गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–
1. अरुण कुमार दूबे पुत्र स्व0 बालमुकुंद निवासी ग्राम रेवटा हरिशरन शुक्ल थाना पैकौलिया जनपद बस्ती।
2. अनिल कुमार शुक्ल पुत्र सुभाष शुक्ल निवासी ग्राम रेवटा खड़क बहादुर शाही थाना गौर जनपद बस्ती ।
3. सुनील मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्र निवासी ग्राम रेवटा खड़क बहादुर शाही थाना गौर जनपद बस्ती।
4. राजेश दूबे पुत्र तिलकराम दूबे निवासी ग्राम पटखौली थाना गौर जनपद बस्ती।

घटना का संछिप्त विवरण–
दिनांक-23.07.2021 को रामलगन पुत्र रामहेर निवासी ग्राम रेवटा हरिसरन शुक्ल थाना पैकोलिया जनपद बस्ती(ग्राम कोटेदार) द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरे लड़के राम आशीष जो सुबह 09:00 बजे गरीबों को राशन बाँट रहा था कि अनिल कुमार शुक्ल पुत्र सुबाष चन्द्र शुक्ल आये और 02 क्विंटल गेहूं की माँग करने लगा और मेरे लड़के द्वारा गरीबों को वितरण के बाद बचने पर देने की बात से नाराज होकर गाली व धमकी देता हुआ अपने घर वापस चला गया और लगभग 20 मिनट बाद अंकित शुक्ल पुत्र अनिल कुमार, पंकज शुक्ल पुत्र जटाशंकर शुक्ल, विपिन शुक्ल पुत्र कृष्ण चन्द्र शुक्ल, सुनील मिश्रा पुत्र अमरनाथ निवासीगण रेवटा खड़ग बहादुर शाही, राजेश दूबे पुत्र तिलकराम दूबे निवासी ग्राम पटखौली व तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों (कुल 08 व्यक्तियों) के साथ हॉकी, लाठी-डंडा लेकर मेरे घर के दरवाजे पेर चढ़ आये और मेरे लड़के को मारने-पीटने लगे, जिनसे जान बचाकर मेरा लड़का घर में भागा तो घर में घुसकर मेरी पत्नी व लड़के को मारते-पीटते हुए घर के सामानों को तोड़-फोड़कर धमकी देते हुए चले गए, जिससे मेरा लड़का बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल बस्ती ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया दिया गया।
जिसके आधार पर थाना पैकोलिया पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 107/2021 धारा 147, 149, 323, 504, 506, 336, 427, 452, 392 w SC/ST Act 3(1)(द)/ 3(1)(ध)/ 3(1)(VA) पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों अंकित शुक्ल पुत्र अनिल कुमार व दुर्गेश शुक्ल पुत्र अज्ञात को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रकरण से सम्बंधित समस्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पैकोलिया पुलिस, एसओजी टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती कि संयुक्त टीम गठित की गई जिससे शुक्रवार को सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
इस बाबत गिरफ्तारी करने वाली टीम से
1. थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री प्रदीप कुमार सिंह जनपद बस्ती |
2. प्रभारी SOG टीम निरीक्षक श्री मृत्युंजय पाठक जनपद बस्ती |
3. प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्री विकास यादव जनपद बस्ती |
4. का0 अमरजीत कुमार, रि0का0 जिवन प्रताप सिंह, का0 संदीप यादव, का0 सत्यन्द्र यादव, म0का0 प्रियम मिश्रा, म0का0 अर्चना कुशवाहा, आरक्षी चालक संजीव यादव पैकोलिया थाना से
5. हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, का0 अजय कुमार यादव, का0 अभिषेक तिवारी, का0 विजय कुमार यादव एसओजी टीम जनपद बस्ती
6. हे0का0 मनोज राय, हे0का0 मनीन्द्र प्रताप चन्द्र, का0 रवि शंकर शाह, का0 रवि प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे