Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राजकीय मॉडल महाविद्यालय पुलवारा-बार(ललितपुर) में मिशन शक्ति-3.0 के अंतर्गत "महिला स्वास्थ्य जागरूकता" विषय पर वेबिनार का हुआ आयोजन

गिरवर सिंह 

झाँसी:महिला स्वास्थ्य जागरूकता " विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया  जिसमे   मुख्य वक्ता के रूप में डॉ नेहा जैन असिस्टेंट प्रोफेसर एंड विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र  पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ शामिल रही तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक व कई छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों की प्रतिभागिता रही।


वेबिनार के प्रारम्भ में  मुख्य वक्ता डॉ नेहा जैन असिस्टेंट प्रोफेसर एंड विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र  ने छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों एवं अभिभावकों से अपेक्षा करते हुए कहा  बेटी एवं बेटा में फर्क न करते हुए दोनो  को समान व्यवहार की दृष्टि से देखे एवं मिशन शक्ति-3.0   की थीम 'चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो"के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर गुप्त न रखे ।

अपने परिवार के सदस्य को जरूर बताये तथा अपने सम्मान की रक्षा के लिए जागरूक होना अनिवार्य है  किसी पर निर्भर न रहे हमेशा स्वावलम्बी बने   यही आत्मरक्षा के मूल मंत्र है छात्राये जिसके लिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी है इसमें परिवार के लोगों का भी योगदान होना आवश्यक है    वेबिनार के अंत में प्राचार्य डॉ.नरेन्द्र प्रताप सिंह यादव  ने सभी का आभार व्यक्त किया  एवं   ने समस्त छात्र छात्रों से आज के व्याख्यान से अपने को जागरूक एवं अमल में लाने का आह्वान किया कार्यक्रम का संचालन                           आयोजक डॉ सुनील कुमार    सूरोठिया ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे