Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

क्राइम जंक्शन के खबर का हुआ असर । हरकत में आई पुलिस,अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर 9 जुवारियो को किया गिरफ्तार

 

गिरवर सिंह 

झांसी के पूछ थाना  क्षेत्र में जीत हार की बाजी लगाते हुए पुलिस ने कस्बा पूंछ एवं ग्राम बाबई गांव में कुल 9 जुआरियों को मौके पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है जिनके पास से 5150 रुपए बरामद किए गए सभी के खिलाफ देर रात्रि युवा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।

यह था वीडियो
जिसमें कस्बा पूछ मै 5 एवं क्षेत्र के ग्राम बाबई में चार   जुआरिरयो को देर रात्रि गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई बताते चले कि क्राइम जंक्शन द्वारा पूंछ के बावई में धड़ल्ले से चलता है जुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, पुलिस बनी मूकदर्शक | के शीर्षक से चल रहे जुआ की खबर को प्रमुखता सेेे प्रकाशित किया । खबर को गंभीरता से लेते हुए पुलिस नेे छापेमारी कर जुआ खेल रहे जुआरियों को दबोच लिया जिसमें कस्बा पूछ के भैया लाल के घर के पीछे नाला के उस पार ताड़ के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे जुआरियों मैं दीपक पुत्र कल्लू , शिव सिंह पुत्र घसीटे बाबई रोड पूछ ,रामकुमार पुत्र प्रभु दयाल बाजार पूछ, शारदा पुत्र राधेश्याम पूछ को पुलिस ने देर शाम जुआ खेलते पकड़ा है जिनके पास माल फढ ₹2000 जामा तलाशी ₹650 बरामद किए गए  वही रविवार देर रात्रि ग्राम बाबई में जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें प्रताप सिंह पुत्र प्रभु दयाल, ,राहुल पुत्र दशरथ ,राकेश पुत्र लक्ष्मण, सभी निवासी गण ग्राम बाबई, महीपत पुत्र कोमल यादव निवासी कुईया थाना समथर सहित दोनों स्थानों पर कुल 4 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया माल फल 1750 जामा तलाशी 750 रुपए बरामद किए पुलिस टीम में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी कॉन्स्टेबल नरेश पटेल कॉन्स्टेबल नीरज हीरालाल आदि हमराही पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे