Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

मऊरानीपुर:पड़ोसी से हुए आपसी विवाद और पुलिस से हुई झड़प में पुलिस ने मां ओर उसकी दो लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा

गिरवर सिंह 

झांसी के मऊ रानीपुर थाने  के  मोहल्ला परबारी पूरा में शाम के लगभग तीन बजे  मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया

बादी  मदन मोहन माली पुत्र स्वर्गीय नाथूराम माली ने पुलिस को सूचना दी कि पड़ोसी बेबजह मकान निर्माण को लेकर परेशान कर रहा है

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझने कि कोशिश की लेकिन  प्रतिवादी पड़ोसी मां ओर उसकी दो बेटियां शिकायतकर्ता के साथ-साथ  पुलिस से भी  उलझ गई और पुलिस के साथ  हाथापाई  कर दी। उन महिलाओ में से एक का मोबाइल पुलिस ने छीन लिया जिसको लेकर  महिला पुलिस  से भी अभद्रता करने लगी ।स्थिति बेकाबू होते देख उप निरीक्षक श्याम साहू ने कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह को सूचना दे दी

सूचना मिलते ही अतिरिक्त निरीक्षक सुनील कुमार भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया


वादी की तहरीर पर मऊरानीपुर पुलिस ने धारा 452, 323, 504 ,506 में मामला दर्ज कर लिया

 वहीं पुलिस  पर हमला करने  व सरकारी कार्य में वाधा पहुंचाने पर कोतवाली पुलिस ने 323,504,332,353,389की धारा में मुकदमा दर्ज कर  3 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे