पत्रकारिता करने के लिए मांह में एक कार्यशाला आवश्यक :महेश गोस्वामी
बी पी त्रिपाठी
गोण्डा:जिले में पत्रकारों को एक मजबूत संगठन से जोड़ने हेतु रविवार को सिंचाई डाक बंगले में एक बैठक की गई जिसमें विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने मीटिंग में पहुंचकर मीटिंग में चार चांद लगा दिया ।आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों में एकता और संगठन का महत्व ।जिला अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता ने मीटिंग में आने वाले पत्रकारों का आभार जताया साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी ने कहा कि पत्रकार क्यों सफल नहीं होता क्योंकि वह बगैर कार्यशाला के ही पत्रकारिता करता है और जो भी अधिकारी जिले में आते हैं वह पूरी तरह
से ट्रेनिंग करके आते हैं इसलिए आवश्यकता है कि महीने में पत्रकारों को एक कार्यशाला अवश्य दिया जाए ।वहीं वरिष्ठ पत्रकार एसएन शर्मा ने कहा कि जब आप खोजी पत्रकारिता करेंगे तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी और प्रशासन आपकी खबरों का संज्ञान लेने को मजबूर होगा । बलरामपुर जिले से आए पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश शुक्ला ने कहा कि आज लगभग ढाई दशक की पत्रकारिता में मैंने कभी भी किसी अधिकारी की चाय तक नहीं पी है और अपनी खबरों से ही अपनी पहचान बनाई है ।मीटिंग में आए पत्रकारों में पवन कुमार द्विवेदी ,सुनील तिवारी , किशन राजपाल, प्रदीप तिवारी ,प्रमोद पांडे ,अमित गर्ग ,जय प्रकाश ओझा ,महेश गोस्वामी ,राजेश जायसवाल, दीपक कुमार श्रीवास्तव, सुशीला शुक्ला, पुनीता मिश्रा सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे ।