मनकापुर:लगातार हुई बारिश से भरभरा कर गिरा पेड़,आवागमन बाधित

इमरान अहमद

मनकापुर गोण्डा:बुधवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से जहाँ जन जीवन बेहाल हो गया है वहीं खेतों,सड़कों पर पानी भर आने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है। वहीं कुछ मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो रहा है।

वीडियो
 गुरुवार को भारी बारिश से कोतवाली मनकापुर के सामने खड़ा एक पेड़ भरभरा कर सड़क पर गिर गया। जिससे मनकापुर-नवाबगंज मार्ग घंटों से बाधित है। इस मार्ग से आने जाने वालों राहगीरों को घूमकर दूसरे रोड से जाना पड़ रहा है।करीब दो घंटे बीत जाने के बाद भी खबर लिखे जाने तक पेड़ सड़क पर ही पड़ा हुआ है

Categories:
Similar Movies

0 Comments: