Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत , घर में मचा कोहराम

फाइल फोटो मृतक

विवेक द्विवेदी

जालौन :कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पिरौना में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना निवासी दयाशंकर उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र ऊधौ यादव ने गुरुवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली दयाशंकर कल शाम से लापता थे आज सुबह शौचक्रिया के लिए जा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति का शव विरगुवा खुर्द रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ है ।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर म्रतक के परिजनों को सूचना दी इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी के अनुसार म्रतक के दो लड़कियां व पुत्र है दयाशंकर यादव के मुंह मे कैंसर था जैसी भयाभय बीमारी से ग्रसित था जिसकी बजह से दयाशंकर ने यह कदम उठाया दयाशंकर गरीब परिवार से था और स्थिति भी बहुत खराब चल रही थी जिससे वह अपना इलाज कराने में भी असमर्थ था म्रतक के पुत्र दीपक ने बताया कि कल शाम से पिता घर नही आये इसके बाद यह दुःखद सूचना मिली की पिता ने आत्महत्या कर ली



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे