Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुयी सम्पन्न



औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में डम्प कूड़े को ईओं तत्काल हटवायें
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर...जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विभागवार प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया, जिसपर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य की पूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। बैठक में उपस्थित अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि इण्डस्ट्रियल एरिया, खलीलाबाद में विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से न होने के कारण औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन पर असर पड़ रहा है और इकाइयों के संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थि विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में आ रही कठिनाइयों का सर्वे कराकर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा विद्युत विभाग तथा औद्योगिक इकाइयों के साथ एक बैठक करा कर विद्युत सम्बन्धी समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
औद्योगिक संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में डम्प कूडों की सफाई न होने का मुद्दा उठाया गया, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका खलीलाबाद को औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद से कूड़ा हटाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी.डी. शुक्ला, सुभाष पाण्डेय डिप्टी मैनेजर यूपी सीडा गोरखपुर, राजकुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, संजय कुमार अग्रणी जिला प्रबन्धक, उद्यमी संगठन के सुभाष शुक्ला, अरविन्द पाठक, महेश अग्रवाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व जिले के उद्यमीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे