Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समथरनगर:खाली पड़े महिला चिकित्सालय भबन में आर्युवेदिक चिकित्सालय को किया संचालित

गिरवर सिंह 

झांसी :समथर नगर के मोहल्ला लोहियाना में नगर पालिका कन्या हाई स्कूल के पास लंबे समय से संचालित राजकीय आयुर्वैदिक चिकित्सालय किराये के जीर्ण-शीर्ण भवन में संचालित हो रहा था। उक्त समस्या को लेकर नगर के आयुर्वेदिक अस्पताल में पदस्थ डॉ गौरव यादव द्वारा अपने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के अलावा आयुक्त झांसी , जिलाधिकारी झांसी, उपजिलाधिकारी मोंठ, गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर राजपूत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री गरौठा कालपी क्षेत्र के सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को लिखित रूप से जीर्ण-शीर्ण भवन में होने वाली समस्या से अवगत कराया। उक्त  सभी लोगों ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ से जुड़ी ज्वलंत समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए नगर में खाली पड़े पुराने महिला चिकित्सालय के भवन को नगर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र को हस्तांतरित करा कर उसमें विधिवत रूप से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को हल कर जनता के हित में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। नगर के उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल नगर इकाई क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों द्वारा सराहना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे