Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:घायलों के इलाज में नहीं होनी चाहिए कोताही : बाबूलाल

जिला अस्पताल पहुंचकर कैबिनेट मंत्री के भाई ने जाना घायलों का हाल

सांसद प्रतिनिधि व अन्य भाजपा नेताओं ने भी दिया मदद का भरोसा

दुर्गा विसर्जन कर लौट रही ट्राली पलटने से घायल हो गए थे 20 लोग

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करके वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार बच्चों सहित दर्जनभर लोग घायल हो गये। 


घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है। आज कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के भाई बाबूलाल शास्त्री, गोण्डा सांसद के प्रतिनिधि राजेश सिंह, भाजपा नेता भारत सिंह, घनश्याम शुक्ल के साथ ही अन्य नेता अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लेने के साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

   

 बताते चलें कि शुक्रवार को मनवर पुल से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर वापस जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी थी जिसमें करनूपुर गांव निवासी बब्लू, अमन, नीरज, राहुल, मोहित, अमित, अभिसेख सिंह, गुलशन, लवकुश, सोनू, गोपाल शुक्ल, काशी प्रसाद, विपिन, कुंदन, सूरज पांंडेय, गुलाम, कृष्णकांत, उमेश सहित 20 लोग शामिल हैं। 



गम्भीर रूप से घायल गुलाम, अमन, उमेश, अभिषेक, लवकुश, राहुल, कृष्ण कान्त को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

   

 जिला अस्पताल पहुंचे प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के अनुज बाबूलाल शास्त्री, भाजपा नेता घनश्याम शुक्ला, गोण्डा सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, कमलेश पांडेय, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह, सतीश मिश्रा, दरोगा पांडेय, राजेश मिश्रा, गोपाल सिंह काका आदि ने घायलों का हालचाल लिया तथा परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 


सांसद प्रतिनिधि एवं मंत्री के भाई ने डॉक्टरों को इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया। कहा कि बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे