Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:किसान यूनियन ने गांवों में फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

 

कृषि सुधार कानून रद करवाने के लिए किसान संघर्षरत हैं।

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले मे किसान यूनियन के नए ब्लाक अध्यक्ष बनते ही रामनारायन उर्फ रामू चौधरी ने  किसान यूनियन की तरफ से गांव स्तर पर मोदी और योगी का पुतला फूंका | 





 उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने यह काले कानून रद न किए तो प्रदेश की किसानी डूब जाएगी।  सरकार को अपने फैसले को वापस लेना चाहिए।


तथा महंगाई को काबू करना चाहिए आजकल पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से किसानों के कमर तोड़ दिए हैं, यह महंगाई किसान व्यापारियों के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों पर भारी प्रभाव डाल रहा है|      



        उनके इस रवैये के खिलाफ कौड़ी कोल स्वर्ग आश्रम मंदिर के पीछे पर किसान यूनियनों व ग्रामीण मजदूर की अगुआई में मोदी और योगी के पुतले फूंककर लोगों को बताया कि अगर किसानो की बाते नही मानी गईं तो आने वाले समय में संघर्ष जारी रहेगा।

वीडियो


 इस मौके उपस्थित कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद यादव, लालजी गौतम, किसुन प्रसाद,आरती देवी, गेदा देवी,रजनी देवी किसान मजदूरों व महिलाओं   सहित अन्य गांववासी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे