बी पी त्रिपाठी/प्रदीप शुक्ला
धानेपुर, गोण्डा:धानेपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर डेढ़ दर्जन के करीब नवरात्रि पूजन के लिए माँ दुर्गा के पांडाल सजाये गए थे,
नवरात्रि का ये पावन नौ दिन माता रानी की पूजा निर्विघ्न चलता रहे इसके लिए पुलिस के आधाधिकारियों पूजा कमेटियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसका पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय द्वारा निरन्तर पूजा स्थलो की निगरानी की गयी तथा सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखा गया।
एडिशनल एस.पी ने मूर्ति विसर्जन के दौरान धमाल मचाने वाले कार्यक्रमों को ले कर डी.जे संचालकों व पूजा कमेटियों की बैठक कर शान्ति पूर्ण ढंग से विसर्जन कराने का निर्देश दिया गया था।
नवरात्रि समापन के बाद लगभग एक दर्जन से भी अधिक ग्राम सभाओं में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए आस्था का जन सैलाब पूरे हर्षोल्लास व गाजे बाजे के साथ धानेपुर पुलिस की टीम की निगरानी में विसर्जन के लिए बगुलही नदी की ओर रवाना किया गया।
माँ दुर्गा की मूर्तियों का काफिला चौक बाज़ार में पहुंचते ही अबीर गुलाल उड़ाते हुए डी.जे की धुन पर नृत्य और जय माँ शेरा वाली के जयकारे की गूँज होने लगी चूँकि चौक बाज़ार में मस्जिद होने के कारण इसे सेंसटिव जोन माना जाता है इसलिए किसी प्रकार उपद्रव ना हो इसके लिए पुलिस फ़ोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की गाड़ी भी काफिले के साथ ही चलती रही पुलिस द्वारा वीडियों ग्राफी की कराई गयी।
विसर्जन स्थल बगुलही नदी तक पहुंचने तक शाम हो चुकी थी, लोगों को प्रतिमा विसर्जन टार्च व मोबाइल की रौशनी में करना पड़ा।
जिससे पूजा कमेटी के लोगो में नाराज़गी देखने को मिली, कमेटी वालों ने बताया की प्रशासन ने आश्वासन दिया था लेकिन यहां जनरेटर लाइट इत्यादि की ब्यवस्था नही कराई गयी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मूर्ति विसर्जन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उमाकांत शुक्ला उर्फ़ दद्दन भैया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञान प्रकाश कसौंधन आशीष कसौंधन प्रधान प्रतिनिधि शाहिद अली हासिब अंसारी सहित दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी विसर्जन यात्रा की अगुवाई में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ