.. चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान वा राजस्व प्रशासन पर लग रहा आरोप,
सुनील उपाध्याय
बस्ती। जिले के दुबौलिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बैरागल के राजस्व ग्राम बैरागल में राजस्व टीम ने डीही आबादी में बने मकान वा चन्नी.घारी को प्रधान के सह पर राजस्व टीम ने जेसीबी लगाकर गिरा दिया ।
जिसकी शिकायत उक्त गांव के आत्माराम पुत्र भागेलु ने जिला अधिकारी से किया है जिसमें उन्होंने बताया कि गाटा संख्या1028/0061हे. मैं सरकारी अभिलेख में नवीन प्रर्ती दर्ज हैं जबकि हमारा घर नवीन परती से बदल दक्षिण में बना है जिसने मेरा चन्नी. घारी स्थित है जिसको राजस्व प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन बता कर जेसीबी मशीन लगाकर मेरे चन्नी व घर को गिरा दिया गया है। और मुझे किसी प्रकार की कोई नोटिस ना देकर प्रशासन द्वारा मेरे साथ जबरदस्ती दुर्व्यवहार किया गया।
जिससे मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया जिससे मैं बहुत आहत हूं। प्रशासन द्वारा बिना पैमाइश कराए बगैर मेरे जमीन में बने चन्नी वा घारी को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया।
जो गांव के चुनावी रंजिश बस प्रधान व राजस्व कर्मी द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है। श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
इस बाबत मे हल्का लेखपाल रिषात शुक्ला से टेलीफोन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह जमीन सरकारी जमीन है जिसमें इनका चन्नी धारी अवैध बना हुआ है जिसको हमारी टीम ने सरकारी आदेश से गिराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ