Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

किसानों को रबी की बुवाई के लिए नहीं मिल रही खाद को लेकर बुंदेल खण्ड किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

 

गिरवर सिंह 

 झांसी:जिलाधिकारी  झाँसी के नाम एक ज्ञापन बुंदेल खण्ड किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  सौंपते हुए अवगत कराया है कि   जिले के अन्दर चल रही विकराल खाद की समस्या को लेकर किसान परेशान है ।


बुबाई का समय चल रहा है लेकिन किसानौ को खाद न मिल पाने के कारण किसान अपने खेतौ की बुबाई नहीं कर पा रहा है ।


किसान पहले से ही बहुत परेशान है किसानौ की उर्द , मूँग , तिल सभी फसलै पहले ही नष्ट हो चुकी थी ।


बाद में पानी बरसने के कारण मूँगफली की फसल भी पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है किसान सम्पूर्ण रूप से हताश व निराश हो चुका है ऊपर से खाद की समस्या ने किसानौ पर कहर ढाना शुरू कर दिया है ।


अभी हाल में कल दो दिन से लाइन में लगे खाद के लिये एक किसान की ललितपुर जिले में मौत भी हो चुकी है। 


जिले के अन्दर हर सरकारी समितियौ व अन्य सोसाइयटियौ पर खाद की समस्या का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग करते हुए


उन्होंने बरसात में नष्ट हुयी मूंगफली की फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की व अन्य फसलै जो  पहले ही नष्ट हो चुकी थी उनका भी मुआवजा शीघ्र दिलाया जाने की मांग की  ताकि किसान रबी की बुवाई  कर सके |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे