Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न

 


बी पी त्रिपाठी

गोण्डा । जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चल रहा मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई आपको बता दें जनपद के नेहरु स्टेडियम में मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता चल रही थी जो आज संपन्न हुई ।


वही श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिला  स्तर पर प्रथम स्थान चयनित खिलाड़ी को मंडल स्तर पर प्रतिभाग कराया गया है इसमें एथलेटिक्स ,कबडडी,बालीबाल,कुस्ती ,भाला फेक आदि वहीं कबडडी पुरूष व महिला गोंडा टीम ने बहराइच को हराया  त्रिपाठी जी ने कहा कि खेल कूद शरीर के लिए उतना ही लाभदायक है ।



जितना किसी बीमारी के लिए एक खुराक दवा की होती है ।


इस मौके पर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह,व्यायाम शिक्षक शन्नो यादव,बी ओ फखरूल हसन,अजय सिंह वर्मा,दीप कुमार,प्रियंका श्रीवास्तव,सहर फातिमा,प्रिया यादव,राहुल कुमार,सुमित कुमार तिवारी,राम कुमार शुक्ला,संदीप मिश्रा,ललन गोस्वामी  एंव समस्त ब्लाक कमांडरो ने अहम भूमिका निभाई  वही प्रमाण पत्र पाकर प्रतिभागी के चेहरे खिल उठे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे