Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:हाथी घोडे व गाजे-बाजे संग निकली श्रीराम जी की बरात

डीजे के धुन पर जमकर थिरके रामभक्त

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। हाथी, घोड़े के साथ गाजे बाजे के साथ श्री रामलीला समिति द्वारा  सोमवार को रामजी की बारात निकाली गई। 


राम जी की बारात में डीजे व रथो के साथ राजा, ब्रह्मा, विष्णु, महेश सभी देवतागण बारात में चल रहे थे।बारात गोपाल मंदिर से निकली तो राम भक्त भगवान श्री राम की बारात में शामिल होने के लिए उतावले हो रहे थे। 


जहां महिलाएं नाचते गाते वही पदाधिकारीगण भी उत्साह में झूम रहे थे। बारात के शुभारंभ में आरती कर बारात रवाना हुई सदर विधायक राजकुमार पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्र, समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, संयोजक दिनेश कुमार "दिन्नू", अध्यक्ष श्याम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रवि अग्रवाल आदि पदाधिकारियों ने भगवान की आरती उतार कर शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। बारात चौक होकर जेल रोड लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची वहां पर चारों भाइयों का आरती पूजन हुआ वहां से बारात चौक से स्टेशन रोड होते हुए निर्मल तिराहा होके चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर पहुंची वहां पर संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने आरती उतारकर बारातियों को जलपान कराया। 


बारात महुली बाजार भी गई वहां से चौक आकर भगवान का देर रात विवाह संपन्न हुआ। रास्ते में फूलों की बरसा राम भक्त करते रहे और जगह-जगह माताओं ने आरती उतारी व दर्जनों जगह बारातियों के लिए जलपान की व्यवस्था की। एक समय ऐसा लगा कि पूरा शहर थम सा गया है चारों ओर केवल भगवान के भक्त दिखाई दे रहे थे। 



पूरे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला जिससे इतनी बड़ी शोभा यात्रा का पूरे शहर के लोगों ने भगवान श्रीराम की बारात देख कर मनमुग्ध हो रहे थे बारात में शामिल महिलाओं में अर्चना खंडेलवाल, बीना केसरवानी, रुचि केसरवानी, सुधा अग्रवाल, पप्पू चौरसिया, के के जयसवाल, विनय सिंह, रोहित, राज, रवि खंडेलवाल, रविंद्र राजू, हर्षित केसरवानी, रजत खंडेलवाल, परमानंद, राघवेंद्र शुक्ला, अश्वनी सोनी, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, सुरेश अग्रवाल, आशीष, सूरज, अमन, विवेक आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे