Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धारूपुर में चल रही भागवत कथा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़।लालगंज क्षेत्र के धारूपुर जलेशरगंज मे रामफकीरे साहू के यहां चल रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ मे श्रोताओं की भारी भीड उमड रही है। 


श्रीमदभागवत कथा के व्यासपीठ पर विराजमान कथाव्यास साध्वी राधिका किशोरी ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराते हुए बताया कि जब राक्षसी पूतना ने बालक कृष्ण को स्तनपान कराने के लिए उठाया तो कृष्ण ने अपनी लीला दिखाते हुए स्तनपान करते करते ही पूतना का वध कर दिया। 


साध्वी ने कथा प्रसंग मे आगे कहा कि सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करने पर भगवान् भक्त के पास दौड़े चले आते है। कथा के बीच बीच मे राधे-राधे संकीर्तन से माहौल और भक्तिमय हो उठा दिखा। 


आयोजक रामफकीरे साहू ने अतिथियों का स्वागत किया एवं संयोजक छोटे लाल साहू ने लोगों के प्रति आभार जताया। 


इस मौके पर रमेशचंद्र साहू, सुरेशचंद्र साहू, कमलेशचंद्र साहू, डा. फूलचंद्र, शिवम, सुधाकर पाण्डेय लल्ले, रामकृष्ण दुबे, विनोद मिश्र, तपन पाण्डेय, गुडडू दुबे, लल्लन तिवारी, मंटू उपाध्याय, सोनू तिवारी, रामदुलारे यादव, आशीष मोदनवाल, मोनू पाण्डेय, उमाकांत मौर्य, राजेश मिश्र, प्रकाश पाण्डेय, अंशु शुक्ल, गौरव, नन्हंे तिवारी, डा. संजय, अशोक पाण्डेय, राजू शुक्ल, प्रेम मिश्र आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे