एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के तुलसी सदन हादी हाल में सोमवार को समाजवाद के अग्रदूत कहे जाने वाले युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने का निर्णय अग्रवाल समाज के लोगों ने लिया है।
उक्त अवसर पर समाज के बच्चों का उत्साह वर्धन के लिए विविध कार्यक्रम के भी आयोजन किये गए है। यह जानकारी अशोक अग्रवाल ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम की शुरुआत समाज के अगुवा जयनारायण अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।
वही पर बच्चों व महिलाओं के कार्यक्रम की जिम्मेदारी नीतू अग्रवाल को सौपी गई है, जिसमें उनके सहयोगी के रूप में श्रीमती रेखा गोयल, श्रीमती अनुपमा अग्रवाल, सोनम अग्रवाल,सुधा व मधु, निधि, अलका के साथ ही अमिता अग्रवाल रहेगी। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस कंपटीशन,वाद विवाद प्रतियोगिता, परिवारिक एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन, म्यूजिकल चेयर्स, डांडिया डांस के साथ विविधि कार्यक्रम के आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता व समय से भागीदारी हेतु सुनील गोयल ने समाज के लोगों से अपील किया। अशोक अग्रवाल एवं सुनील गोयल ने संयुक्त रुप से बताया कि उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों संग महिला मंडल की पदाधिकारी शामिल होंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ