Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

...यहां सदरूद्दीन बाबा की मजार पर चादर चढ़ाते हैं मंदिर के महंत

महान सूफी बाबा सदरूद्दीन शाह वारसी का उर्स 29 व 30 को

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। जिले के महान सूफी बाबा सदरुद्दीन शाह वारसी का उर्स (जयंती) आगामी 29 व 30 अक्टूबर को सम्पन्न होने जा रहा है। यह 120 वां सालाना उर्स है, जिसमें तमाम जिलों से वारसी फोकरा (विद्वान) शिरकत करेंगे। 


कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गाईड लाइन के अंर्तगत इस वर्ष सादगी से उर्स सम्पन्न होगा।

  

यह जानकारी देते हुए दरगाह शरीफ के सज्जादानशीन (मुतवल्ली) सैय्यद सलमान वारसी व समाजसेवी रहमान वारसी ने बताया कि 29 अक्टूबर को सुबह 7 बजे कुरान ख्वानी फ़ातिहा, शाम 6 से 8 बजे रात्रि तक महफ़िल ए मिलाद, रात्रि 9 बजे से कुल शरीफ फ़ातिहा। 


इसके बाद लंगर (भंडारा) होगा। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से कुरान ख्वानी (फ़ातिहा), शाम 4 बजे हर वर्ष की तरह इस साल भी पुलिस लाइन स्थित दुर्गा मंदिर से पुलिस बैंड के साथ मजार पर चादर मंदिर के महंत द्वारा चढ़ाई जाएगी।


 रात 9:15 बजे बाबा सदरुद्दीन शाह का कुल (फ़ातिहा), 9:30 बजे लंगर (भंडारा), 10:30 बजे से महफ़िल ए शमा (कव्वाली), सुबह 4 बजे वारिस आलम पनाह सरकार वारिस-ए-पाक के कुल (फ़ातिहा) के साथ उर्स समापन की घोषणा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे