आर के गिरी
गोण्डा:आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी महोदय गोण्डा द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है,
जिसके अनुपालन में जनपद के सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है,
आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मनकापुर के अमवा गांव व अमवा जंगल में दबिश दी गई।
दविश के दौरान में अमवा जंगल लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और मौके पर लगभग 2 कुंतल लहन नष्ट की गई।
आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जहाँ से भी अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाती है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा.
दविश के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही राम मोहन सिंह, आबकारी सिपाही अतुल कुमार सिंह, महेश कुमार शामिल रहे,
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ