Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आनंदवन इंटर कॉलेज के बच्चों ने एसपी को बांधा सुरक्षा बैंड,लिया अपनी सुरक्षा का वचन

 

बच्चों के अधिकारों का नहीं होने पाएगा हनन:एसपी 

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 के द्वारा जिले में 14 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के क्रम में गुरुवार को चाइल्डलाइन 1098 के निदेशक नसीम अंसारी के नेतृत्व में नगर के शुकुलपुर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज के बच्चें पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी सतपाल अंतिल व  एएसपी पश्चिम रोहित मिश्र को बच्चों ने रक्षा बैंड बांधकर अपने अधिकारों के सुरक्षा का वचन लिया।


इस मौके पर एसपी सतपाल अंतिल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य इनके अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।

बच्चों की मदद में पुलिस सदैव तत्पर है, किसी को कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी होती है तत्काल पुलिस को सूचना दे या 112 पर फोन करें। 



इस दौरान एसपी ने बच्चों से वार्ता करते हुए पूछा कि आप सब पढ़ लिख कर क्या बनना चाहते हैं?इस सवाल पर बच्चों ने कहाकि उनका सपना आईएएस व आईपीएस बनना है।




इस पर एसपी ने बच्चों के ऊची सोच पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चाइल्डलाइन की टीम के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं में मानसी,अशोक,अनु मिश्रा, प्रियांशी, सरिता गुप्ता सहित आदि छात्र छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम के उपरांत चाइल्डलाइन टीम के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल व प्रदीप शुक्ला ने टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे