बी पी त्रिपाठी
गोण्डा 9 नवम्बर। खरगूपुर गोकरननाथ शिवाला मुख्य मार्ग से खरगूपुर इटियाथोक मुख्य संपर्क मार्ग तक लगभग 5800 मीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर शिलान्यास किया।
प्रकरण विकासखंड रुपईडीह के खरगूपुर गोकरननाथ शिवाला संपर्क मार्ग से जुड़ा है जिसके लिए लगातार ग्रामीणों के द्वारा काफी अरसे से संपर्क मार्ग निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए रूपईडीह तृतीय से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रवण शुक्ला के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र से मिलकर उक्त संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दिलाए जाने की मांग की गई थी।
उक्त मांर्ग को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र के द्वारा संपर्क मार्ग निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई तथा उक्त संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला पंचायत सदस्य श्रवण शुक्ल के द्वारा फीता काटकर मंगलवार को किया गया।
यह संपर्क मार्ग खरगूपुर गोकरननाथ शिवाला मुख्य संपर्क मार्ग से मिश्रन पुरवा, पांडे पुरवा, पिपरा भोधर होते हुए खरगूपुर इटियाथोक मुख्य मार्ग को जोड़ेगी।
इसकी लंबाई लगभग 5800 मीटर है। मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है।
शिलान्यास के अवसर पर कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रभारी ज्योति पांडे, सच्चिदानंद शुक्ला, देवानंद पांडे ,अशोक तिवारी, राजेश दुबे, सत्यदेव शुक्ला सहित तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ