प्रतापगढ़। सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ जिले के पूरे हरिकेश गांव मे प्रदेश के समाज कल्याण निदेशक राकेश शुक्ला के भाई अश्विनी कुमार शुक्ला की हत्या पर गहरा दुख जताया है।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह घटना अत्यन्त पीडाजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह मृतक अश्विनी कुमार शुक्ल के निराश्रित पत्नी तथा मासूम बच्चों के जीविकोपार्जन के लिए सरकार की ओर से अधिकाधिक सहायता राशि प्रदान करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी तत्काल दिये जाने का प्रभावी कदम उठायें।
प्रमोद तिवारी ने आईएएस राकेश शुक्ला से फोनिक वार्ता कर घटना पर स्वयं तथा रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से भी संवेदना प्रकट की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ