Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कटरा बाजार में अध्यापकों की क्षमता संवर्धन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के नोडल अध्यापकों की क्षमता संवर्धन/अभिमुखीकरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यलयों के 40 अध्यापक उपस्थित हुए।


प्रशिक्षण का उद्घाटन राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी कटरा बाजार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। 



सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण में कार्यक्रम का उद्देश्य (नई राष्ट्रीय शिक्षा निति तथा विद्या प्रवेश दस्तावेज परिपेक्ष में) पर विस्तृत रूप में प्रतिभागियों को अवगत कराया और स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के संचालन के लिए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से गतिविधियों में संमिलित करने का प्रयास करें तथा स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के लिए नामित अध्यापक रुचि पूण शिक्षा से संबंधित विद्यालय गतिविधियों में सक्रिय योगदान दें। 



प्रशिक्षकों द्वारा स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण में निर्धारित सत्र के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। 



बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं आवश्यकता महोत्व बताया तथा शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत किया तथा बच्चों की पढ़ाई और विशेष बल देने को कहा। 



प्रशिक्षण की व्यवस्था व प्रतिभागियों की शत प्रतिशत उपस्थिति देख प्रसन्नता व्यक्त की। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक प्रशिक्षण हर गोविन्द यादव ने प्रशिक्षण के कार्यक्रम में बारे में विस्तृत चर्चा की तथा इसकी विशेषता बताई। 


अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सबका आभार व्यक्त किया। साकेत मिश्रा, सुरेश कुमार, श्याम सुंदर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे