आर के गिरी
गोण्डा:युवक ने चौकी प्रभारी पर लगाया सभासद के साथ मिलकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी है।
मामला थाना क्षेत्र के नवाबगंज नगर के पोख्ता दरवाजा मोहल्ले का है जहां के रहने वाले युवक मोनू चौहान पुत्र राम विशुन चौहान ने प्रभारी निरीक्षक में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 05 तारीख को वह अपने दरवाजे पर परिवार के साथ बातचीत कर रहा था कि मोहल्ले के सभासद मो. नवाज खान पुत्र मो. नियाज खान निवासी मोहल्ला चाईटोला और दीपक चौहान पुत्र रामलाल पहुंचे और जातिसूचक अपशब्द कहने लगे विरोध करने पर सभासद नवाज ने स्थानीय थाने से दो आरक्षी बुला लिए और उन्हीं के सामने दो थप्पड़ भी मारे और पुलिस चुपचाप देखती रही।
सभासद नवाज खान की दबंगई यहीं खत्म नहीं हुई पीड़ित युवक मोनू का कहना है कि नवाज द्वारा पिटने के बाद दोनों आरक्षी मोनू को अपनी बाइक पर बैठाकर थाने ले आए और वहां पर मौजूद चौकी प्रभारी नगर धर्मवीर सिंह और आरक्षियों के साथ मिलकर सभासद नवाज और दीपक चौहान ने फिर मारा और दुबारा फिर मारने की धमकी दी
पीड़ित मोनू चौहान ने यह भी आरोप लगाया है कि आरक्षियों के द्वारा धमकी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया
इस मामले में पीड़ित मोनू चौहान द्वारा प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है
साथ ही बताया कि प्रभारी निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है गौरतलब है कि अभी कल ही सभासद नवाज द्वारा एक स्थानीय पत्रकार पर भी दबाव बनाकर वीडियो/फोटो डिलीट करवाने के लिए कहा गया था।
मामला जो भी हो लेकिन जब कानून के रक्षक ही छुटभैये नेताओं के कहने पर या साथ मिलकर निरंकुशता की राह पर चलने लगे और जनसेवा की शपथ लेने के बाद जनता का ही उत्पीड़न करने पर उतारू हो जाए
तो ऐसे प्रशासन से आम लोगों को न्याय और रक्षा की उम्मीद छोड देनी चाहिए।
अगर मोनू के आरोपों को सही माना जाए तो यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि प्रशासन अब चंद छुटभैये नेताओं और दलालों के इशारों पर काम करने वाला तंत्र बन चुका है जिससे किसी तरह की कोई उम्मीद रखना बेकार है।
सोचने वाली बात यह भी है कि क्या वज़ह है कि नवाज और दीपक जैसे लोगों के मन में पुलिस और प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ