ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने कहा कि वह भाजपा को हटाने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।
समाजवादी पार्टी से बातचीत चल रही है। जल्द ही विलय व गठबंधन पर फैसला हो जाएगा।
वहीं लखीमपुर खीरी कांड पर उन्होंने कहा कि मंत्री पुत्र के असलहे से गोली चलने की पुष्टि हो गई है। अब केंद्र सरकार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर देना चाहिए।
शिवपाल सिंह यादव यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शिवपाल ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां माफिया और गुंडों का राज है। यह सरकार विकास करने में पूरी तरह नाकाम रही है।
उन्होंने दावा किया कि नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद हमेशा उन पर रहा है और रहेगा। प्रसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह सत्ता परिवर्तन के लिए रथ यात्रा है और सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों पर अत्याचार करने में लगी हुई है। अन्नदाताओं पर जुल्म ढाए जा रहे हैं। खाद-बीज सरकारी समितियों पर नहीं मिल पा रही है जिससे किसानों को दुकानों से ऊंचे दामों पर खाद व बीज खरीदने पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ