अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर 10 नवंबर को महिला कार्यकर्ता जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महिला सभा शबाना खान ने किया । समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा जागरूकता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं ।
जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि प्रदेश में महिला बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, क्योंकि महिलाओं को हमेशा डर लगा रहता है । इस सरकार में कानून नाम की चीज नहीं है ।
श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं को उनका हक और सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी मे मिल सकता है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा इस प्रदेश में किसी ने भी महिलाओं का सम्मान करने का काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में इस समय बेटी विरोधी सरकार चल रही है ।
महिलाओं के साथ बलात्कार हत्या जैसे संगीन अपराध हो रहे है और किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है । भाजपा सरकार महिलाओं का शोषण कर रही है यह सबके सामने है ।
उन्होंने कहा कि महंगाई आज चरम पर है, महिलाएं घर चलाती हैं, सबसे ज्यादा प्रभावित इस महंगाई से तंग यदि कोई हुआ है तो महिलाएं।
श्रीमती कुशवाहा ने महिलाओं से अपिल किया कि अपना एवं परिवार का नाम ओटर लिस्ट में जरूर देख लिजियेगा। और अपने अगल बगल जो बेटियां या बेटा की उम्र18 वर्ष हो गया है तो 6 नंबर का फार्म भर कर नाम जरूर बढवाये। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव, जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा व प्रदेश सचिव ओंकार पटेल ने संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के जंगलराज से छुटकारा पाने के लिए माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व की सरकार बनाने का आवाहन किया ।
इस महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय व अत्याचार से मुक्ति पाकर किसानों नौजवानों महिलाओं के हक और सम्मान की सरकार बनाने के लिए कहा ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव, जेबा रिजवान गुरदास सरोज, पूर्व विधायक जगराम पासवान, अब्दुल मसूद खा पूर्व विधायक, राम निवास मौर्य पूर्व जिला अध्यक्ष, फ्लावर इकबाल, विधान सभा अध्यक्ष विजय मौर्य, अनीता पासवान, सुनीता वर्मा, डॉ अंजू वर्मा, शिल्पा राज, सुनीता गुप्ता, नीरज शुक्ला, दिनेश प्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह, मो उम्र खां, महेश यादव, दीपक यादव, दीपक श्रीवास्तव, पुनीत शुक्ला, हनुमान मौर्य, जय मंगल पासवान, रोहित पाल, तिलक राम चौरसिया, रमेश यादव, दीपक सिंह दीपू, मनोज वर्मा, मनीष सोनकर, घनश्याम शाहू, डी के यादव, अनिल गुप्ता, अशोक जायसवाल, व अख्तर सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं । महिला जागरूकता सम्मेलन में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ