Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 15 गुण्डों को किया जिला बदर

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है 


ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट  सुनील कुमार शुक्ल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 15 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। 



अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 15 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम चंघईपुर के मुक्तदीर सुत शमीम, थाना नवाबगंज ग्राम सिंदुराईपुर के रजनलाल लोधी सुत शिव बालक व टिकियामऊ कुसुवापुर के राजू सरोज सुत कल्लू सरोज, थाना फतनपुर ग्राम साढ के विजय राज पाण्डेय सुत उमाशंकर पाण्डेय व प्रशान्त पाण्डेय सुत विजय राज पाण्डेय, थाना रानीगंज ग्राम सवैया के मो• सईद सुत रईस, थाना कंधई ग्राम दोहरी तकिया के करामू सुत बाबू, थाना कुण्डा ग्राम बरई के नूरे सुत महबूब, थाना उदयपुर ग्राम उछापुर के मनोज कुमार गौड़ सुत बाबूलाल गौड़, थाना लालगंज ग्राम सराय संग्राम सिंह के सजन लाल गौतम सुत कल्लू, थाना मानिकपुर ग्राम कुशाहिल डीह के संजय सुत हरीलाल, थाना पट्टी ग्राम बेलारामपुर के निशाकान्त यादव सुत बच्चालाल, थाना फतनपुर सुरवामिश्रपुर के अवधेश कुमार यादव सुत रघुवीर यादव व थाना हथिगंवा ग्राम चिरैया महेंवा मोहनपुर के संजय सुत जगन्नाथ और शंकर लाल सुत जगन्नाथ के नाम सम्मिलित है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे