डा ओपी भारती
गोण्डा:उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ शाखा जनपद गोंडा के अंतर्गत विकासखंड पडरी कृपाल में ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी महामंत्री शिवराम शुक्ल की देखरेख में संपन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश मिश्रा 43 वोट पाकर पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिमन्यु कुमार को 5 वोटों से हराया अभिमन्यु कुमार को 38 वोट मिले महामंत्री पद पर बेचूलाल 51 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार को 21 वोटों से हराया ।
विजय कुमार को 29 वोट मिले कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार वर्मा 53 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार सोनकर को 21 वोटों से हराया अशोक सोनकर को 25 वोट मिले चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने विजय पदाधिकारियों को माला पहनाकर व मीठा खिला कर शुभकामनाएं दी।
चुनाव प्रक्रिया जिलाध्यक्ष महामंत्री ने परिणाम घोषित कर विजई प्रत्याशियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
विजई प्रत्याशियों ने कर्मचारी हित में संघर्ष करने के लिए लड़ाई लड़ने का वादा किया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी, जुगल किशोर पांडे, फौजदार गौतम रमेश शुक्ला, मोहम्मद इरशाद, विनीता तिवारी, कविता सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ