बी पी त्रिपाठी
गोण्डा:धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा माधवगंज के मजरा सरयु पुरवा निवासी छट्ठी राम की पत्नी सुंदरपता उम्र करीब 55 वर्ष जो अपने गाँव स्थित घर से चीनी चाय पत्ती लेने आईं थी।
सड़क पार करते वक्त गोंडा की तरफ जा रही तेज रफ़्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी की महिला गेंद की तरह उछल सड़क पर जा गिरी जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। छट्टी राम के बड़े लड़के रमेश की तरफ से अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी गयी है।तहरीर
घटना स्थल पर एस.एस.आई. सभाजीत सिंह व अमर नाथ ने पहुंच कर आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ