Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:निर्माण की प्रमुख कड़ी है,युवा समाज :सांसद

 

जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वेद ब्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। युवा समाज निर्माण की प्रमुख कड़ी है,उन्हीं के कन्धों पर भारत का भविष्य टिका हुआ है यदि वे  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को अंगीकार कर राष्ट्र निर्माण के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ लग जाये तो हमारा देश विकास की गति में तीब्रता के साथ आगे बढ़ जायेगा। 



उक्त बातें नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राजकीय आईटीआई ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने कही। 


उन्होने  युवाओं का आवाहन किया कि वे कड़ी मेहनत और दूरदृष्टिता के साथ समाज को विकसित करने में सहयोग प्रदान करें। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद द्वारा युग प्रणेता स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 


जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान द्वारा सांसद को पुष्पगुच्छ एवं शाल तथा स्मृति चिनह भेंटकर सम्मानित किया तथा केन्द्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये युवाओं का आवाहन किया कि वे केन्द्र के क्रियाकलापों में सहभागी बने। 


इस अवसर पर राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर युवाओं को स्वरोजगार से जुड़कर आर्थिक स्थित में सुधार लाने की बात कही।


इस मौके पर अजय, रवि गुप्ता, वरूण प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक उपाध्याय एडवोकेट, आर0एस0 सिंह, मंजीत सिंह ने आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उपस्थित महिला अध्यक्ष सबिता सिंह ने बेटी बचाटो-बेटी पढ़ाओ विषय पर अपनी बात रखी।


कार्यक्रम के दौरान नेशनल और स्टेट खेल चुके कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर जिला सूचनाअधिकारी विजय कुमार,क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे