वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन कार्यालय में अधिवक्ताओं की एक बैठक अध्यक्ष मानसिंह की अध्यक्षता एवं महामंत्री गिरीश मिश्र के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में अधिवक्ता हो तिवारी पर दर्ज फर्जी मुकदमा पर विस्तृत चर्चा की गई और आर-पार की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया गया।
तदुपरांत एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रुप से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय बहादुर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए तीनों सेना के प्रमुख जरनल शहीद विपिन रावत समेत 13 सैनिकों की आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इसके उपरांत अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेते हुए शोक प्रस्ताव जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इसके उपरांत महामंत्री गिरीश मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए नारेबाजी की। महामंत्री ने कहा कि यदि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि अधिवक्ता ओम तिवारी को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की मुहीम तेज़ किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। इसके उपरांत दूसरी बेला जिला जज के न्यायिक कक्ष में अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों की सामूहिक शोक सभा जिला जज संजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई।
इस मौके पर अधिवक्ता अजय बहादुर सिंह व तीनों सेना के प्रमुख जनरल विपिन रावत समेत 13 सैनिको के शहीद पर दो मिनट का मौन रखकर संवेदना व्यक्त किया गया।
इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों के साथ ही जिला बार के अध्यक्ष महीप नारायण सिंह,जूबाए अध्यक्ष मानसिंह, महामंत्री, गिरीश मिश्र, वकील परिषद के मंत्री अवधेश ओझा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश शुक्ल व पंकज मिश्र, शिशिर शुक्ल, रोहित, दिनेश पाण्डेय,आलोक सिंह, प्रदीप तिवारी,नीरज पाठक,विवेक त्रिपाठी, विक्रम सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ