Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रुपईडीह ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ग्राम प्रधान व सचिव के सम्बंध में गोष्ठी का आयोजन।

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा ।रुपईडीह ब्लॉक संसाधन केन्द्र बनगाई पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

          


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रवण शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घर का प्रत्येक बच्चा विद्यालय जाए और शिक्षा ग्रहण करें।


 जो बच्चे अभी भी विद्यालय से दूर हैं उन्हें विद्यालय से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा पर विशेष बल दे रही है। ऐसी स्थिति में अपव्यय और अवरोधन की स्थिति न प्रकट हो।


 इसी प्रकार प्रधान संघ अध्यक्ष संजय शुक्ला अमित अवस्थी एवं वीरेंद्र शुक्ला नेवी लोगों को शिक्षा एवं प्रबंध समिति के कार्यों पर लोगों को पर टिप्स दिए।

      


खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों को सही तरीके से संचालन करने की बात कही।सीईओ श्री मौर्य ने ग्राम प्रधान, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष व अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि शारदा कार्यक्रम के तहत नामांकन की प्रक्रिया जारी है जो आगामी 15 दिसम्बर तक चलेगा।


 बीईओ ने विद्यालय में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांग शुलभ शौचालय, श्यामपट्ट सहित 19 बिन्दुओं पर चर्चा की और जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील भी किया।


 कार्यक्रम का संचालन चन्द्र शेखर तिवारी व सुमन मौर्य ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि रिंकू पांडे,अजीत सिंह, शिव मंगल मौर्य, राकेश कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार वर्मा, बृजेन्द्र शुक्ल उर्फ़ पुल्लू , प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत तिवारी, महामंत्री देव प्रकाश पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, हेमंत तिवारी, पवन तिवारी, रजनीश कुमार, अर्चना शुक्ल, शालिनी चतुर्वेदी, बीना तिवारी, अंकित तिवारी, स्वामी नाथ मिश्र उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे