Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गुणवत्तापरक शिक्षा से पीढ़ी मे हुआ करता है राष्ट्रीयता का बोध:प्रमोद तिवारी

शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने बांधी समां, विधायक मोना की ओर से मिली सौगातें

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित राहाटीकर स्थित ठा. बलभद्र सिंह इण्टर कालेज का शुक्रवार को सोलहवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। 


कार्यक्रम का शुभारंभ सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय की छात्राएं खुशी, रूची, सना, आरती ने स्वागत गान की प्रस्तुतियां देकर वार्षिकोत्सव की समां बांधी। 


बतौर मुख्यअतिथि प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता ही मौजूदा पीढ़ी को मजबूत राष्ट्रीयता का बोध करा सकती है। उन्होनें शिक्षण संस्थानो से पढ़े लिखे तथा कुसाग्र बुद्धि के मेधावियों के निर्माण का आहवान करते हुए कहा कि साक्षर पीढ़ी के रहते कभी भी विकास तथा अमन का विरोध करने वाली ताकतें उभर नहीं पाया करती। 


श्री तिवारी ने विद्यालय को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से एक शिक्षण कक्ष के निर्माण के लिए विधायक निधि से डेढ़ लाख रूपये मंजूर किये जाने की जानकारी दी। 


वहीं प्रमोद तिवारी ने विधायक मोना के प्रयास से राहाटीकर सांगीपुर मार्ग से विद्यालय स्थल तक के लिए तीन सौ मीटर नवनिर्मित मार्ग को भी सौगात के रूप मे छात्र छात्राओं को समर्पित किया।


 प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास की पहचान विकासपरक होने के साथ यहां मेधावियों की निरंतर सफलता से भी प्रदेश मे सर्वश्रेष्ठ आंकी जाती है। श्री तिवारी ने वार्षिकोत्सव के मौके पर राहाटीकर मे शीघ्र क्षेत्रीय विधायक द्वारा मंजूर कराई गई सात लाख रूपये की लागत से बनने वाली टंकी की भी जानकारी प्रदान की। 


प्रारम्भ मे प्रधानाचार्य पवन सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक गिरिजा सिंह व सुशील सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन पूर्व प्रधान जगदीश नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा मेरी जान जाये वतन के लिए  कौव्वाली मे अभिभावको को भावविभोर कर गया दिखा। 


प्रधान रामसुख यादव ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिपंस लल्लन सिंह, अरविंद सिंह, रिंकू सिंह परिहार, जयसिंह गहलौत, लाल कृष्ण प्रताप सिंह, शाह आलम, भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, दृगपाल यादव, अंशुमान तिवारी, गोविन्द मिश्र, प्रभात ओझा, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, महेन्द्र सिंह, अशोकधर दुबे, दिनेश सिंह, ददन सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि रहे। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने खानीपुर गांव पहुंचकर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह के पिता जमींदार सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर, रेहुआ लालगंज, ननौती मे भी विविध कार्यक्रमों मे शामिल हुये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे