Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज के लालूपुर मे पेयजल टंकी के निर्माण को लेकर हुआ भूमिपूजन

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। शासन की महत्वाकांक्षी योजना जलशक्ति मिशन के तहत बुधवार को लालगंज ब्लाक क्षेत्र के लालूपुर ग्राम पंचायत मे पेयजल टंकी का बीडीओ व ब्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। लालगंज बीडीओ अश्विनी कुमार सोनकर ने ब्लाक प्रमुख लालगंज इं. अमित प्रताप सिंह के साथ बुधवार सुबह ग्राम पंचायत लालूपुर क्षेत्र मे पेयजल टंकी को लेकर भूमिपूजन किया। बीडीओ ने मौजूद ग्रामीणों को बताया कि शीघ्र ही गांव को शुद्ध जलापूर्ति का लाभ मिल सकेगा। ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यदायी संस्था के द्वारा पांच लाख लीटर की क्षमता की यह पेयजल टंकी सवा करोड़ की लागत से शीघ्र ही पूर्ण होगी। इससे अब ग्रामीणों को शुद्ध पीने के पानी की उपलब्धता हर समय बनी रह सकेगी। कार्यक्रम का संयोजन ग्राम प्रधान बृजेश सिंह ने किया। इस मौके पर रामकृष्ण ओझा, प्रीतेन्द्र ओझा, कालिका प्रसाद, राजकृष्ण, राजू ओझा, सोहनलाल, पप्पू वर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे