Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मसकनवा के खालेगांव में बलवंत सिंह स्मारक वैदिक विद्यापीठ के तत्वाधान में समाजसेवियों ने जरूरतमंदों को बाटे कम्बल

दुर्गा सिंह पटेल

मसकनवा(गोंडा) पड़ रही ठंड से और लोगों को राहत दिलाने के लिए बलवंत सिंह स्मारक वैदिक विद्यापीठ के तत्वाधान में समाजसेवी मनमीत सिंह व डाली भाटिया के नेतृत्व में बुधवार को खालेगांव में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।


समारोह में अचानक बढ़ रही ठंड से निजात दिलाने के लिए 200 गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। 


इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वर्मा ने समाजसेवी मनमीत सिंह के कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। 


इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वर्मा, खगेंद्र जनवादी, रिजक, विकास श्रीवास्तव, अनिल कुमार त्रिपाठी, असमीत भाटिया, रजनीश सिंह, घनश्याम पांडेय, गुड्डू दुबे, मनीष द्विवेदी, रजनीश सिंह आदि गणमान्य लोगों के हाथों से कंबल वितरण कराया गया। 


कंबल पाकर बलेसर, संवारी, कौड़ीलाल, रामचन्द्र, अर्चना, सुंदरा, विफई, बेंचू, जोगाइन, पिंकी, गोगे, बाल कृष्ण, जिलेवा, मुलायम, आशाराम, कुमारे, झिनका सहित अन्य का कंबल पाकर चेहरे खिल उठे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे