Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:घर मे घुसकर महिला का उजाड़ा छप्पर , नहीं दर्ज हुई एफआईआर

बी पी त्रिपाठी

गोंडा 4 दिसम्बर। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला सतई पुरवा निवासिनी इंद्रा देवी पत्नी श्यामू एवं माला पत्नी लक्ष्मण प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा,जिलाधिकारी गोण्डा एव मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को एक शिकायतीपत्र देकर मोहल्ला रानीजोत के सुरेश मिश्रा,शंकर दयाल,जीतू,रंजन,सोनू, पप्पू मिश्रा सहित दो अज्ञात व्यक्तियो पर आरोप लगाया है कि गत 26 नवंबर 2021 को सुबह लगभग 11 बजे उक्त लोगों ने पीडिता आ छप्पर उजाड कर पीडिता इंद्रा देवी की साडी खींचकर उसके साथ अश्लील हरकत किया और जान से मारने की धमकी भी दिया।



 पीड़िता के द्वारा तुरंत डायल 112 पर फोन भी किया गया और पुलिस चैकी सोनी गुमटी पर जरिए प्रार्थनापत्र सूचना भी दिया गया, परन्तु न तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज किय और न ही विपक्षियों पर कोई सख्त कार्यवाही किया।


 प्रकरण पर जब सोनी गुमटी चैकीइंचार्ज राकेश ओझा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, उक्त जमीन बंजर मे दर्ज है, हमने दोनों पक्षो पर 107/116 की निषेधात्मक कार्यवाही कर दिया हैं और दोनों पक्षों से शान्ति बनाए रखने को कहा है। 


बाकी कोई मारपीट नहीं हुई इसलिए डाक्टरी एवं एफआईआर की कोई आवश्यकता नहीं हुई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे