Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोतीगंज: दलित उत्पीड़न किये जाने के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक से की गयी शिकायत ।

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा:खेत देखने गए दलित को दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दौड़ाया, जान से मारने की दी धमकी पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा भिटौरा निवासी संगम लाल पुत्र छोटू सोनकर कोतवाली देहात के ग्राम खरह्टिया स्थित अपने बैनामे के खेत में बोए हुए सरसो की फसल देखने गए थे ,


 जिस खेत को संगम लाल के पिता छोटू थाना कोतवाली देहात के ग्राम पड़री वल्लभ निवासी चेत राम यादव पुत्र राम समूझ यादव से बीते ढाई तीन माह पहले बैनामा लिया था।



 पीड़ित संगम लाल ने बताया की अभी हमारे पिता जी के नाम से खेतौनी हस्तांतरण नहीं हुयी है क्योंकि बैंक में बंधक है पीड़ित ने बताया की जब मै खरहटिया स्थित अपना खेत देखने गया तो वहाँ पहले से ही बैठे चेत राम पुत्र राम समूझअपने चार साथियों प्रकाश यादव पुत्र अज्ञात रमा शंकर यादव पुत्र अज्ञात व दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए फावड़ा और कुदाल लेकर दौड़ा लिया ।


 कहा की अगर दुबारा यहाँ दिखाई दिए तो जान से मार दूंगा जिससे आहत होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार लगायी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे