बी पी त्रिपाठी
गोण्डा:परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अन्दूपुर में ट्रैक्टर लगाकर गांव पंचायत के चारागाह की जमीन को खोदकर किया जा रहा गड्ढे में तब्दील सुबह 6:00 बजे से लगातार की जा रही है।
खुदाई की सूचना ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को देने के बाद भी नहीं नहीं रुक सकी खुदाई।
जबकि एसडीएम कर्नलगंज ने कहा तत्काल एक्शन लेते हुए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है ।
उधर ग्रामीणों का कहना है पुलिस तो आयी लेकिन कार्यवाही तो दूर लेखपाल ने मौके तक देखने की भी जहमत नही उठाई।
ग्रामीणों ने कहा कि लेखपाल की मिलीभगत से ही खुदाई की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अन्दूपुर में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के रूप में राजेश गुप्ता उर्फ बोड़ी द्वारा कल से खुदाई प्रारंभ की कराई गई थी।
जिस ट्रैक्टर ट्राली से अबैध खनन शुरू की गयी थी उसके स्वामी ने बताया कि 4 दिसम्बर को अन्दूपुर निवासी राजेश गुप्ता उर्फ बोंड़ी ने आकर उनसे कहा कि चारागाह खुदवाने का उच्च अधिकारियों से अनुमति ले लिया है ।
तुम अपने टैक्टर पटाई करना शुरू करो वाहन स्वामी प्रमीशन का कागज मांगा तो नही दिया गया तो श्री शुक्ल अपनी गाड़ी लेकर वापस चले आये तब दूसरी टैक्टर ट्राली से राजेश उर्फ बोंड़ी चारागाह का खनन शुरू कराया गया।
इसी बात को लेकर नाराज बोडी़ द्वारा आज राम कुमार शुक्ल को मारा पीटा जिसको लेकर श्री शुक्ल थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
उप जिलाधिकारी कर्नलगंज एवं जिला कंट्रोल रूम को दी गई परंतु खुदाई अनवरत चालू रही जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी करनैलगंज से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि सूचना मिली है।
मौके पर लेखपाल एवं पुलिस भेजी जा रही है परंतु लेखपाल सूचना मिलने के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जिससे एक तरफ योगी सरकार की कड़े निर्देशो की खिल्ली उड़ाई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ