Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग़ाज़ी मियां की मज़ार पर बसपा प्रत्याशी ने दी हाज़िरी

सलमान असलम

बहराइच:288 विधान सभा क्षेत्र कैसरगंज से  घोषित बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी बका उल्लाह ने प्रेम, श्रद्धा और एकता की प्रतीक विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी (रह0) की मज़ार पर अपने समर्थकों संग पहुंच कर फूलों की चादर पेश करते हुवे देश एवं प्रदेश की खुशहाली,अमन चैन और भाई चारे की दुआंय की।

 


विधान सभा चुनाव हेतु कैसरगंज से घोषित बसपा प्रत्याशी बका उल्लाह के दरगाह शरीफ पहुंचने पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उनका फूल मालाओं के स्वागत किया और दरगाह शरीफ की परम्परानुसार मज़ार शरीफ पर मौजूद गिरदावर हाजी अज़मत उल्लाह व खुद्दाम ने उन्हें पगड़ी बांधकर उनकी कामयाबी के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हुवे अपना आशिर्वाद दिया। 



दरगाह शरीफ प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष पद पर आसीन बसपा नेता बका उल्लाह के साथ मज़ार पर हाज़िरी के दौरान प्रबन्ध समिति के कई सदस्यों के अलावा सैय्यद हसनैन,सैय्यद राशिदअता एडवोकेट, सबीन खान और सहबाज़ अली और मो0 वसीम मेकरानी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे