Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर: सपा की सरकार बनते ही कराया जाएगा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान:पूर्व मंत्री डा• एसपी यादव

आर के गिरी 

गोण्डा: समाजवादी सरकार बनते ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान कराया जाएगा, सपा सरकार ही गन्ना किसानों के दाम बढ़ाने के लिए जानी जाती है जनपद की सात बलरामपुर की सभी सीट सपा जीतकर प्रदेश मे 400 सीट जीतने वाली पहली प्रदेश की पार्टी होगी, विकास हर वर्ग धर्म का होगा ।


यह बात बलरामपुर से मनकापुर मे झलकारी बाई प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम मे शामिल होने जाते समय भिटौरा गांव मे सपा युवा नेता रोहित यादव के स्वागत करने के बाद प्रेसवार्ता मे कहा l


समाजवादी पार्टी की 2022 मे सरकार बनने जा रही है जनता वर्तमान सरकार के कारगुजारियों से परेशान हो चुकी है इस बार 400 सीट जीतकर इतिहास बनायेगी हमारी पार्टी सरकार बनने के बाद गन्ना किसानों का बकाया भुगतान पहले कराया जाएगा ।


उक्त विचार सपा के पूर्व मंत्री डा एसपी यादव बलरामपुर से मनकापुर एक कार्यक्रम मे जाते समय भिटौरा गांव सामने सपा युवा नेता रोहित ने अपने समर्थकों साथ जोरदार स्वागत किया, एसपी यादव कार्यकर्ताओं के स्वागत से खुश नजर आये प्रेस वार्ता मे उन्होंने गोंडा व बलरामपुर जनपद की सभी सीटो पर जीत तथा 400 के आकड़े के साथ सरकार अखिलेश यादव की अगुवाई मे बनने का दावा किया l


इस मौके पर जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ,पूर्व प्रमुख बलराम यादव, संतोष यादव, राजेश यादव , रामबहादुर यादव, विजय यादव, सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे