Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:ओबीसी को उनका पूरा हक दिलाएगी सपा: अभय सिंह

वासुदेव यादव

अयोध्या। समाजवादी पार्टी में आज यहां पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के माध्यम से आने वाली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत  का आह्वान किया। 


गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के आगा गंज टिकरी के राजू इंटर कॉलेज में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए जितना कार्य किया है उतना आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया ।


उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा निषाद समाज के हित में किए गए कार्यों की लंबी फेहरिस्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि गोरखपुर से पहली बार निषाद समाज के व्यक्ति को समाजवादी पार्टी ने ही सांसद बनाया ।


यही नहीं फूलन देवी को भी सांसद बनाकर समाजवादी पार्टी ने निषाद वर्ग के लिए जो कार्य किया वैसा किसी भी दल ने आज तक नहीं किया। 


उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है जनता को त्राहि कराने के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा की सरकारें जिम्मेदार है ।उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं, जनता इस सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। 


उन्होंने कहा समाज का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है खाद के लिए किसान जगह जगह लाइन लगाए हुए हैं तो वही महंगाई अपने चरम सीमा पर है ।


श्री कश्यप ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज को तमाम वर्गों में बांट कर उनमें भेद पैदा कर दिया है, आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सपा ही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकती है। 


उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में समाजवादी पार्टी ने जितने कार्य किए उन सभी का क्रेडिट लेने में भाजपा सरकार जुटी हुई है ।


कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक अभय सिंह ने इस मौके पर कहा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के माध्यम से सभी वर्ग को एकजुट करने का समाजवादी पार्टी ने जो बीड़ा उठाया है उसे वह किसी भी कीमत पर पूरा करेगी ।


उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है और अयोध्या जिले के सभी विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। 


पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी में समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य किया है ,भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से समाज का हर वर्ग दुखी है। 


पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज हुए इस महासम्मेलन में बड़ी तादाद में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया ।


उन्होंने कहा कि सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर यह तय है कि जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा ।



कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक निषाद संचालन विधानसभा अध्यक्ष सिया राम निषाद ने की इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर सरिता सिंह ,छोटे लाल यादव, राम सुंदर यादव ,चौधरी बलराम यादव ,मंजीत यादव, शंभूनाथ सिंह दीपू, राम रंग यादव ,रोली यादव , त्रिभुवन  प्रजापति ,जय सिंह यादव ,महेंद्र चौरसिया ,स्वामी नाथ वर्मा ,भानु यादव ,भूपेंद्र सिंह बबलू, पप्पू जायसवाल, राकेश चौरसिया, स्वामीनाथ वर्मा ,पप्पू सिंह ,संजय सिंह ,शकुंतला निषाद ,राज कुमारी वर्मा ,विनय मौर्य मोनू ,राजू यादव ,अतुल यादव ,सतीश मौर्य, मिस्बाह उल हक, मुलायम सिंह यादव ,ध्रुव वर्मा ,नागेंद्र यादव, मनोज वर्मा,हौसला यादव ,मोहम्मद अली, देवेंद्र प्रजापति, बंसराज चौरसिया, सोनू पहलवान, रामस्वरूप गोड, मनोज वर्मा , रामजन्म मौर्या ,मनमीत यादव , सीमा मौर्य, रमाकांत यादव ,आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे