वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व कई विद्यालयों के अध्यक्ष जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महा मना पंडित रामराज शुक्ल का जन्म दिवस जगदीश नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज ढिंगवस के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनाया गया।
उन्होंने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पंडित के विराट व्यक्तित्व को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
पंडित जी व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे, पंडित जी पुरुष नहीं महापुरुष थे। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।
इस मौके पर स्वर्गीय पंडित राम राज शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
इसी दौरान सीडीएस चीफ समेत 13 सैन्य अधिकारियों कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना के दौरान अचानक मृत्यु पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत समस्त विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने 2 मिनट मौन रखकर के भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस दौरान विद्यालय में कृष्ण कुमार द्विवेदी डॉ अनूप पांडेय, अरुण कुमार शुक्ल, अमर बहादुर यादव, विकास पांडेय, दिव्य प्रकाश शुक्ल, केदारनाथ शुक्ल, दिनेश दूबे,अनिल तिवारी, पवन मिश्र, मनीष शुक्ल, नीरज सिंह, रेखा मिश्रा, सुनील कुमार शुक्ल, कमलेश तिवारी, प्रधान लिपिक राजाराम वर्मा, जेपी पाल समेत विद्यालय के आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ